अकोला, नवम्बर 13 -- महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार को एक दिल को छू लेने वाला पत्र सौंपा, जिसमें उसने अपनी शादी कराने में मदद की अपील की है। पत्र में युवक ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि शादी के अवसर अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। यह पत्र पवार को अकोला में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान दिया गया था।कभी न भूलने वाला अहसान शरद पवार को लिखे गए पत्र के अनुसार, युवक ने अपनी चिंता जाहिर किया कि वह जीवन भर अकेला रह सकता है। उसने पत्नी ढूंढने में मदद मांगते हुए लिखा कि मेरी उम्र बढ़ती जा रही है। भविष्य में शायद मेरी शादी ही न हो पाए और मैं हमेशा अकेला रहूं। इसलिए, मेरे जीवन को ध्यान में रखते हुए कृपया मुझे एक पत्नी तलाशने में सहायता करें। ...