नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने कहा कि वह हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करने आई हैं, क्योंकि उनकी बेटी ने असहनीय पीड़ा झेली है। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने हमारे विश्वास को चकनाचूर कर दिया है। यह हमारे परिवार के साथ अन्याय है। हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे, क्योंकि उस पर पूरा भरोसा है। दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन में भाग लेने पहुंची उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने कहा कि वह दोषी कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा के निलंबन को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन की कार्यकर्ताओं और पीड़िता की मां ने भाजपा से निष्कासित विधायक सेंगर की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पीटीआई से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि वह हा...