नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ठगी के कई मामलों में आरोपी और जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को लिखे अपने पत्र को लेकर सुर्खियों में है। ताजा पत्र में सुकेश ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन को बधाई दी है। उसने प्यार का इजहार करते हुए बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान बंगला गिफ्ट करने का दावा किया है। सुकेश ने इसे "लव नेस्ट" नाम दिया है।मेरी जान, मेरी क्रिसमस. अपने पत्र में सुकेश ने लिखा, "मेरी जान, मेरी क्रिसमस। यह त्योहार मुझे हमेशा तुम्हारे साथ बिताए खास पलों और उस पागलपन भरे प्यार की याद दिलाता है, जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए है।" सुकेश ने यह भी लिखा कि उसे इस बात का अफसोस है कि वह इस खास मौके पर जैकलीन की "स्माइल" नहीं देख पा रहा है।हमारा नया घर- द लव नेस्ट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने पत्र मे...