बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना पर गहरा शोक व्यक्त की है। उन्होंने नाबालिग की हत्या को मानवता को शर्मसार करने वाली हृदय विदारक घटना बताई है। प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने बताया कि इस घटना को राजनीतिक रंग देते हुए कुछ राजनीतिक विरोधियों के द्वारा मेरे आवास पर जो हमला करवाने का प्रयास किया गया। मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास किया। प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर ऐसे लोगों को भी पर्दाफाश करने में सफल होगी। हम सरकार से पीड़ित परिवार की उचित सहायता दिलवाने की बात भी कही है। अधिकारी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा। गौरतलब ह...