नई दिल्ली, जनवरी 14 -- श्रेयस अय्यर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी घातक चोट और उससे अपने संघर्ष को लेकर खुलासा किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के उपकप्तान अय्यर ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में बताया कि उन्हें पहले तो समझ में ही नहीं आया कि उनकी चोट कितनी खतरनाक है। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे। उन्हें स्प्लीन इंजरी हुई थी जो बहुत ही खतरनाक थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया था जहां करीब एक हफ्ते तक उनका इलाज चला। चोट से उबरने के बाद अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे लेकिन बुधवार को दूसरे वनडे में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी चोट के बारे में अय्यर ने कहा, 'यह बहुत ...