प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस में मंगलवार को प्रधानाचार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधानाचार्यों ने पिछले सत्र के अनुभवों और अब तक पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आगामी यूपी बोर्ड और सीबीएसई परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने और मेधावी छात्रों की सूची में विद्यालय का नाम दर्ज कराने के लिए विशेष रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। शिक्षा में नई तकनीकों का समावेश और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नए प्रयोगों को लागू करने पर बल दिया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय ने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय की धुरी होते हैं, उन्हें नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत प्रधानाचार्यो...