सोनभद्र, अगस्त 24 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना खदान में ओबी हटाने के कार्य में आउट सोर्सिंग कम्पनी में अब टेस्ट की मेरिट के आधार पर कुशल श्रमिकों की भर्ती होगी। मेसर्स चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड मे श्रमिकों की भर्ती को लेकर रविवार को बीना महाप्रबंधक कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता की गई। वार्ता में विस्थापित/ प्रभावित लोगों के साथ एनसीएल व ओबी कंपनी प्रबंधन मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीना परियोजना से विस्थापित गांव के अतिकुशल एवं कुशल व्यक्तिओ के सूची एक सप्ताह के भीतर डिस्पैच ऑफिस में जमा किया जाएगा। जिसके बाद अगले एक सप्ताह में उनकी भर्ती सूची व पद के अनुसार टेस्ट लेने के बाद मैरिट के अनुसार चयन होगा।इसी आधार पर अर्ध कुशल व अकुशल श्रमिकों की भर्ती ओबी कंपनी द्वारा की जाएगी।बैठक में एनसीएल प्रबंधन की ओ...