नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- CJI बीआर गवई पर जूता फेंके जाने की घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। खबर है कि राजधानी दिल्ली में कोर्ट क्रमांक 1 के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीजेआई यहीं मामलों की सुनवाई करते हैं। साथ ही सुरक्षा अधिकारियों से सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया है। इसी बीच कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस को पूछताछ के दौरान वकील राकेश किशोर के पास एक नोट बरामद हुआ था, जिसमें सनातन का अपमान नहीं सहने की बात कही गई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि किशोर से इस घटना की वजह के बारे में पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया है कि वह सीजेआई की तरफ से मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को लेकर की गई टिप्पणी से दुखी था। पुलिस का यह भी कहना है कि उन्हें वकील के पास से एक न...