गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला। जिले के सभी ग्रामों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मेरा शौचालय मेरा अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जलसहियाओं और ग्रामीणों ने शौचालयों सहित आसपास के परिसरों की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शौचालयों के नियमित उपयोग व रख-रखाव को प्रोत्साहित करना रहा। दो अक्टूबर तक जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियां चलेंगी, ताकि नागरिकों को साफ-सफाई अपनाने और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...