गाजीपुर, अगस्त 25 -- यूपी के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते होटल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, फॉरेसिंक टीम को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवक ने लिखा था कि चंदा लगाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए। लेकिन उसका शव चाचा या परिवार के अन्य सदस्यों को न दिया जाए। ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल का है। जहां एक होटल के एक कमरे में एक कर्मचारी रुका था। देर तक दरवाजा बंद होने पर होटलकर्मियों को संदेह हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो ग्राफी की मदद से खिड़की से अंदर देखने का प्रयास किया। कमरे के भीतर युवक जमीन पर गिरा था और उसके मुंह से झांग निकल रहा था। पुलिस ने किसी तरह द...