हाजीपुर, नवम्बर 4 -- हाजीपुर। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स, बिहार इलेक्शन वाच एव एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मेरा वोट मेरा वोट मेरा देश अभियान के तहत अधिकतम मतदान करने तथा सच्चे एव अच्छे उम्मीदवारो के चयन हेतु स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च विधालय, सराय एव उत्क्रमित उच्च विधालय, धोबघट्टी में एक जनसंवाद किया गया। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित शहर के अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी एव नागरिक को संबोधित करते हुए समाज सेवी राजीव कुमार ने कहा कि वे अपना वोट ही ना दे वरण अच्छे एव सच्चे को चुने। इस चुनाव मे वे अपना वोट ना बेचे और आपराधिक चरित्र के उम्मीदवार को अपना वोट ना दे। वक्ता ने अपील करते हुए कहा कि मतदान करे और दूसरो से भी इसके लिए प्रोत्साहित करे। अपने निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारो की ...