हाजीपुर, अगस्त 27 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आगामी एक सितंबर को पूरे देश के 05 लाख विद्यालयों में मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल तथा हाजीपुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। विमोचन के पश्चात दोनों नेताओं ने शैक्षिक महासंघ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की। विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अगर विद्यालयों में चलाया जाता है तो बच्चों में विद्यालय के प्रति स्वाभिमान का बोध बढ़ेगा। राजद नेता एवं पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने भी इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए शैक्षिक महासंघ के श...