रामगढ़, दिसम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित 'मेरा युवा भारत' कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला चयन समिति के युवा वालंटियर के रूप में भाजपा के पूर्व रामगढ़ कैंट अध्यक्ष शिवकुमार महतो को नामित किया गया है। भारत सरकार ने उनके चयन की आधिकारिक जानकारी पत्र के माध्यम से रामगढ़ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। इस नामांकन की खबर मिलते ही रामगढ़ जिले के युवाओं, समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल बन गया। शिवकुमार महतो को नामित सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर सोमवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खासकर युवाओं में खुशी और गर्व का भाव देखा गया। उल्लेखनीय है कि 'मेरा युवा भारत' भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं की आवश्यक...