नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आया, जिसमें ट्रेन के एसी कोच में सवार एक महिला गुस्से में खिड़की का कांच तोड़ती नजर आ रही है। यह वीडियो इंदौर से दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 20957 का बताया जा रहा है। वीडियो को देखने से पता चलता है कि महिला का पर्स चोरी हो गया था, और वह उसे वापस लाकर देने की मांग करते हुए ट्रेन की खिड़की पर अपना गुस्सा निकाल रही है। इस दौरान उसके साथ एक छोटा बच्चा भी सीट पर बैठा नजर आ रहा है, जबकि उसके पास मौजूद कुछ लोग, जिनके कि रेलवे कर्मचारी होने की पूरी उम्मीद है, वह उस महिला को रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली तक सफर करने के दौरान उसका पर्स चोरी हो जाता है। इसके बाद वह RPF और रेल प्रशासन से मदद मांगती है, लेकिन जब ...