गढ़वा, जुलाई 7 -- गढ़वा। मेराल निवासी रामशरण राम ने अंचल कार्यालय मेराल के प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा पर सरकारी राजस्व कागजात में छेड़छाड़ करने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-ग्लौज करने का आरोप लगाया है। उक्त संबंध में रामशरण राम ने डीसी, एसपी, अपर समाहर्ता और सीओ को प्रधान सहायक के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने उसकी शिकायत मुख्य सचिव, राजस्व सचिव को भी पत्र प्रेषित किया है। प्रधान सहायक के विरूद्ध मिली शिकायत की जांच के लिए अपर समाहर्ता ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया है। पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...