वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य मेराज अहमद के करीबी दिलशाद खान की संपत्ति मंगलवार को कैंट पुलिस ने कुर्क की। कुर्की की कार्रवाई दिलशाद के गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर के महेन गांव में उसके मकान पर की गई। अशोक विहार कॉलोनी निवासी मेराज अहमद के साले परवेज अहमद और उसके गैंग पर फर्जी शस्त्र लाइसेंस, मकान कब्जा और फिरौती मांगने के आरोप में कैंट थाने में 27 सितंबर 2020 को मुकदमा दर्ज है। आरोपी दिलशाद खान फरार है। कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। इसके तहत कैंट थाने के नदेसर चौकी प्रभारी विकास सिंह, उप निरीक्षक रामकेवल यादव, आशुतोष तिवारी, रामानंद यादव, कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह पहुंचे। करीमुद्दीनपुर पुलिस की मदद से कुर्की की कार्रवाई की। मकान से फर्नीचर, आलमारी समेत करीब 70 हजार रुपये की सं...