मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ मेरठ साउथ प्रीमियर लीग खेलेगा दक्षिण, बढ़ेगा दक्षिण, जीतेगा दक्षिण का शुभारंभ शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में दक्षिण विधानसभा के छह मंडलों की टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में एमएलए इलेवन की कमान राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर संभाल रहे हैं। जिला पंचायत इलेवन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल कर रहे हैं। शास्त्रीनगर इलेवन की कप्तानी मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, जागृति विहार इलेवन की कमान मंडल अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा, माधवपुरम इलेवन की कप्तानी मंडल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल संभाल रहे हैं। शनिवार को गगोल ग्राउंड में खेले पहले मुकाबले में एमएलए इलेवन और जिला पंचायत इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। एमएलए इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में जिला पंचायत इलेवन 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बना सकी। राज्यमंत्र...