नई दिल्ली, जुलाई 16 -- मेरठ साउथ और मोदीपुरम के बीच 3 नए नमो भारत स्टेशन इस महीने के अंत तक परिचालन के लिए तैयार हो जाएंगे। ये तीन नमो भारत स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम हैं। इन नमो भारत स्टेशनों के तैयार होने से 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पूरी तरह से शुरू होने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में बन रहा नमो भारत स्टेशन शुरुआत में नमो भारत ट्रेनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में काम करेगा। यह तब तक नमो भारत ट्रेनों के लिए पार्किंग स्थल का काम करेगा जब तक कि सराय काले खां से आगे लाइन का विस्तार करने का काम शुरू नहीं हो जाता। अधिकारी ने कहा कि मेरठ साउथ के बाद आने वाला शताब्दी नगर स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है। यह परिचालन...