मेरठ, जनवरी 10 -- जनपद मेरठ में संचालित 160 सहायता प्राप्त एवं वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के यू-डायस कोड नॉन-ऑपरेशनल कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई सत्र 2025-26 में यू-डायस पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य डाटा प्रविष्ट न किए जाने के कारण की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासन स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुए थे सभी विद्यालय यू-डायस पोर्टल पर प्रोफाइल, स्टाफ, छात्र-नामांकन एवं अन्य सूचनाएं समय से अपडेट करें। बावजूद इसके, कई विद्यालयों द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसके चलते उनके यू-डायस कोड अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए। जिला समन्वयक भूपिंद्रर सिंह ने बताया एक तरह से यह यू डायस नंबर सस्पेंड कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है जिन विद्यालयों के कोड नॉन-ऑपरेशनल हुए हैं, वे शीघ्र आवश्यक अभिलेखो...