बिजनौर, अगस्त 20 -- टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवान से मारपीट पर जिले के पूर्व सैनिकों में गुस्सा है। घटना के विरोध में मंगलवार को एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बिजनौर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीएम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिक कलक्ट्रेट में इकट्ठा हुए। इस दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के साथ जिलेभर से आए समस्त पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला मीडिया प्रभारी राहुल जवान ने कहा कि यह मामला केवल एक सैनिक का नहीं, बल्कि पूरे सैनिक समाज की गरिमा से जुड़ा है। मौके पर यशपाल सिंह, राहुल जवान, सुरेन्द्र चन्द्रा, नरेश कुमार, मुनेश कुमार, धीर सिंह, मुकेश कुमार, देवेन्...