मेरठ, जनवरी 16 -- जिटौली फाटक के पास कॉलोनी में एक मकान में घुसकर सांड ने जमकर उत्पात मचाया। उसने टक्कर मारकर पिता-पुत्र और एक अन्य महिला को घायल कर दिया। इसके बाद एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की। लोगों ने भगाया तो एक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तोड़ दिया। जिटौली फाटक के पास बनी शिव बिहार कालोनी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि दो दिन से एक सांड ने आतंक मचा रखा है। वह गांव द्वारिकापुरी में काफी लोगों को टक्कर मारकर घायल कर चुका है। गुरुवार को सांड उनके घर में घुस आया। पीड़ित ने बताया सांड को भगाने के लिए जब उसके पिता परविंदर डंडा लेकर आए तो सांड ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वह खुद उसे भगाने लगा तो सांड ने उसके भी जोरदार टक्कर मार अपने सींग से उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। उसके पिता की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उसके पै...