प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के सडौरा के दो युवक मेरठ गए थे। दोनों अन्य मजदूरों के साथ मिलकर गन्ना के खेत में गन्ने की कटाई का कार्य करते थे। आठ सितंबर की रात में हुए सड़क हादसे में सुभाष मुसहर, चुलबुल मुसहर की मौत हो गईं। घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। परिजन घटना की जानकारी मिलने पर मेरठ को रवाना हो गए। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों की मौत खबर से परिजनों में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...