नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- यूपी के मेरठ में सरधना के सलावा गांव में गली में टहलने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी टकराव हो गया। पथराव के बीच दोनों तरफ से धारदार हथियार भी चले। एक दूसरे पर भाले, तलवारों और छुरियों से हमला किया गया, जिसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, बाकी को निजी अस्पताल ले गए। एसपी देहात और दो सीओ समेत तीन थानों की फोर्स में तैनात है। एक पक्ष ने तहरीर दी है। सलावा गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे सोनित, प्रिंस और शिवम रात में टहलने निकले थे। आरिफ की डेयरी के सामने तीनों की आरिफ से कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में पथराव हो गया। आरिफ पक्ष के लोगों ने भाले, बल्लम, तलवार और छुरियां लेकर हमला बोल दिया। राहुल पक्ष की ओर से भी पथराव किया गया। जमकर बवाल और खूनी संघर्ष हुआ। मोहल्ले में चीख पुकार मच ...