संवाददाता, सितम्बर 12 -- करीब एक से डेढ़ साल में मेरठ को डिजिटल लाइब्रेरी, उत्सव भवन, वेस्ट टू वंडर पार्क, ट्रैफिक पार्क मिल जाएगा। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत मेरठ के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस पर 51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन की ओर से नगर निगम से मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत प्रस्तावों की जानकारी मांगी गई थी। नगर निगम ने शहर के विकास को एक दर्जन प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। शासन की ओर से विचार-विमर्श के बाद आठ प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत इन प्रस्तावों को वार्षिक कार्ययोजना में शामिल कर कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी है। अब इन सभी प्रस्तावों पर एस्टीमेट-डीपीआर जल्द उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि कार्य को अंतिम मंजूरी देते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ...