मेरठ, जून 6 -- मेरठ। नौचंदी की रामबाग कॉलोनी में गुरुवार दोपहर पति-पत्नी और वो के बीच जमकर मारपीट हुई। जिस पत्नी से लव-मैरिज की उसे छोड़कर आरोपी युवक रामबाग कॉलोनी में प्रेमिका के साथ रहा था। पत्नी ने पति का पीछा कर उसे प्रेमिका के साथ दबोच लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्ष को थाने लाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। शास्त्रीनगर निवासी शहजाद ने नौ साल पहले लव मैरिज की थी। परिवार में अब दो बेटियां भी हैं। शहजाद दिल्ली में नौकरी करता है और वहीं एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। शहजाद युवती को अपने साथ मेरठ ले आया और नौचंदी थाने के पास ही रामबाग कॉलोनी में किराये का मकान दिला दिया। अब शहजाद प्रेमिका के साथ ही रहने लगा। ...