मेरठ, जुलाई 12 -- सीएम ग्रिड योजना में शहर की चार और सड़कों को बेहतर बनाने की योजना है। नगर निगम ने इन चारों सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। करीब 152 करोड़ की लागत से इन सड़कों का कायाकल्प होगा। शासन की ओर से अब तक शहर की आठ सड़कों के कायाकल्प के प्रस्ताव को सीएम ग्रिड योजना के तहत मंजूरी दी जा चुकी है। गढ़ रोड में तेजगढ़ी से गांधी आश्रम तक की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। तीन सड़कों का टेंडर फाइनल हो गया है। बरसात के बाद तुरंत काम प्रारंभ हो जाएगा। चार सड़कों की टेंडर प्रक्रिया विचाराधीन है। इन चार सड़कों पर भी बरसात के बाद काम प्रारंभ होना तय है। अब नगर निगम ने चार अन्य सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन चार सड़कों का निर्माण 152 करोड़ की लागत से होने का अनुमान है। शासन स्तर से मूल्यांकन के बाद ही अनुमानित ला...