मेरठ, जनवरी 27 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर में सोमवार रात यानी 26 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे सनसनीखेज हत्या की वारदात अंजाम दी गई। आरोपी पति ने चाकू से गोदकर महिला की हत्या कर दी और इसके बाद फरार हो गया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम लगाई गई हैं। लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी समीना का निकाह करीब 19 साल पहले गोकुलपुर निवासी वकील के साथ हुआ था। दोनों को 6 बच्चे हैं। वकील ट्रक चालक है और पिछले कुछ समय से पत्नी से लगातार विवाद चल रहा है। वकील ने पत्नी पर अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर पिछले 11 महीने से समीना अपने 6 बच्चों के साथ कमालपुर में किराए के मकान में रह रही थी। परिवार का गुजर बसर करने के लिए वह एक अस्पताल में वार्ड आया का काम कर रही थी। समीना सोमवार रात को करीब 8 बजे अस्पताल से घर जाने के लिए निकली थ...