सहारनपुर, सितम्बर 10 -- मेरठ के जानीखुर्द क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ मार्ग स्थित सालेहनगर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। डन्डेहरा रुड़की जिला सहारनपुर निवासी ओमबीर पुत्र राजकुमार हिम्स अस्पताल में नौकरी करता था। उसने मोदीनगर क्षेत्र में कमरा ले रखा है। मंगलवार रात करीब दस बजे राजकुमार बाइक से अस्पताल जा रहा था। गंगनहर कांवड़ मार्ग स्थित सालेहनगर गांव के सामने तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...