मेरठ, सितम्बर 2 -- करोड़ों की जीएसटी चोरी के आरोप में मेरठ जेल में बंद चीन की महिला और टेनटेक कंपनी के प्रबंध निदेशक का रिमांड कोर्ट ने मंजूर किया है। आरोपियों को सीजीएसटी गौतमबुद्धनगर टीम ने गिरफ्तार कर मेरठ कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। अब आरोपियों का 14 दिन का न्यायिक रिमांड कोर्ट ने स्वीकार किया है। गौतमबुद्धनगर सीजीएसटी इंस्पेक्टर आदित्य वाजपेयी की ओर से न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी दी गई। बताया टेनटेक कंपनी प्रबंध निदेशक विनय कुमार और कंपनी के चीनी डायरेक्टर हू ली की करीबी एलिस ली को जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। चोरी की गई जीएसटी की रकम करोड़ों में बताई। बताया कि एलिस ली आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ हवाला प्रकरण में भी जांच प...