सहारनपुर, जनवरी 10 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के चकहरेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव व मेरठ मंडल प्रभारी अरविंद पालीवाल को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया। अरविंद पालीवाल का कहना है कि वह शनिवार सुबह साथियों सहित मेरठ के कपसाड़ गांव में हुई दलित महिला की हत्या दबंगों द्वारा कर दी गई थी। वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और प्रदेश अध्यक्ष सांसद तनुज पुनिया के साथ उस परिवार से मिलने मेरठ जा रहे थे, लेकिन जनकपुरी पुलिस द्वारा उन्हें रात में ही घर के अंदर नजर बंद कर दिया गया। इस दौरान वरुण शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष, निखिल गौतम, अनुज, प्रदीप, राहुल, अमन कुमार ,सुरज पाल, मुनेश कुमार, मुकुल गौतम, मोनू, रविंदर ,शशिकांत आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...