अमरोहा, जनवरी 11 -- मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उसकी 20 वर्षीया बेटी के अपहरण की घटना से लोगों में आक्रोश है। शनिवार को मौके पर जाने के लिए निकले भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के पदाधिकारियों को पुलिस ने जबरन रोक लिया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिग्विजय भाटी की पुलिस से नोकझोंक हुई। इस मौके कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. भाटी ने कहा कि घटना दिल को झकझोर देने वाली है। इससे कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। एक ओर योगी सरकार बुलडोजर चलाकर यह दिखाना चाहती है कि प्रदेश में अपराधियों की कोई जगह नहीं है, दूसरी ओर दिनदहाड़े कपसाड़ जैसी घटना हो रही है। इससे कमजोर तबके के लोगों में भय व्याप्त है। बताया कि वह अपने साथियों के संग शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन...