गोरखपुर, मई 27 -- ईश्वर सिंह, गोरखपुर। प्रेमी की मदद से पति की नृशंस हत्या कर नीले ड्रम में लाश छुपाए जाने का मेरठ का चर्चित 'मुस्कान कांड गोरखपुर में भी सुर्खियों में आ गया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में इस कांड पर सवाल पूछा गया है। वह प्रश्न पत्र अब वायरल हो रहा है। प्रश्न पत्र में मुस्कान का नाम सीधा-सीधा नहीं दिया गया है लेकिन इसे पढ़कर कोई भी समझ सकता है। डीडीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। एलएलबी के छठवें सेमेस्टर के विषय 'क्रिमिनोलॉजी (एलएलबी- 312) की परीक्षा 24 मई को आयोजित थी। प्रश्न पत्र में 'खंड ब में दो सवाल थे। इनमें से कोई एक सवाल करना था। बताते हैं कि कई विद्यार्थियों ने इस प्रश्न को हल किया है। परीक्षा हॉल से निकलने के बाद से ही एलएलबी अंतिम वर्ष के ...