मेरठ, अगस्त 14 -- हस्तिनापुर थाने के ठीक पीछे 300 मीटर की दूरी पर सैफपुर कर्मचंदपुर संपर्क मार्ग पर बुधवार दोपहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का शव और बाइक दोनों ही सड़क किनारे पड़ी मिली। दो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे। हालांकि डॉक्टरों ने युवक को मृतक बता दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने के सामने ही जाम लगा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया। मृतक की मां ने छह युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गणेशपुर गांव के समीप एक कॉलोनी में 24 वर्षीय उज्जवल शर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार दोपहर ढाई बजे उज्जवल शर्मा अपने घर से बाइक लेकर बाहर गया था। करीब साढ़े तीन बजे के आसपास उज्जवल की लाश हस्तिनापुर थाने के पीछे सैफपुर कर्मचंदपुर संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे...