मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ। दिल्ली में आयोजित पायथन एमएमए क्लब द्वारा आयोजित एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट्स) प्रतियोगिता में मेरठ के सेट जोन्स स्कूल के कक्षा नौ के छात्र रिहान पठान ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी जीत दर्ज की। रिहान पठान मेरठ कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कुश्ती कोच कुलविंदर के संरक्षण में कुश्ती सीख रहे हैं। इससे पहले रिहान पठान जूडो में गोल्ड जीत चुके हैं। दिल्ली के पायथन एमएमए क्लब में आयोजित एमएमए के पैंटोंम वेट में नॉक आउट क्लब के सेम एज ग्रुप के प्रतियोगी को हराकर जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...