मेरठ, अगस्त 29 -- मेरठ के नामी सर्राफ का 22 लाख का सोना लेकर बंगाली करीगर फरार शहर के नामचीन सर्राफा कारोबारी जोधामल ज्वैलर्स का 22 लाख का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गया। पीड़ित ने सदर थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री ने गुरुवार को थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर का घेराव किया, इसके बाद एसपी सिटी के आदेश पर आरोपी करीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि सदर सर्राफा बाजार में नितिन जैन की जोधामल नरेश चंद्र ज्वैलर्स नाम से शॉप है। नितिन जैन का कहना है कि उन्होंने दो अगस्त को ईदगाह चौक निवासी बंगाली कारीगर सुलेमान मुंशी को 24 कैरेट का 210 ग्राम शुद्ध सोना ज्वैलरी बनाने के लिए दिया था, जिसकी कीमत लगभग ...