मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- मुरादाबाद। भोजपुर क्षेत्र में सोमवार रात मेरठ एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में मेरठ के दो कुख्यात इनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू मारे गए। आरोपी आसिफ पर एक लाख और दीनू पर 50 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों को दो-दो गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। दोनों के पास से स्विफ्ट कार, एक कार्बाइन, तीन पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। आरोपी आसिफ टिड्डा कटघर निवासी पॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या और अपहरण जैसी दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके...