मेरठ, अगस्त 29 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में मनचले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से खींचतान और छेड़छाड़ की। छात्रा ने परिजनों से शिकायत की तो परिजनों ने दुकान में लगे कैमरे से वीडियो फुटेज लेकर पुलिस को सूचना दी। करीब छह माह से आरोपी लगातार छात्रा को स्कूल आते-जाते वक्त परेशान कर रहा है। मार्च में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के अपहरण का प्रयास किया था। आरोपी के परिजनों से शिकायत के बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी, जिसमें आरोपी के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। समझौता हो गया था, लेकिन बावजूद इसके आरोपी ने हरकतें बंद नहीं की। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी युवती बीए की छात्रा है। आरोप है कि खड़ौली निवासी शाहरुख आए दिन छात्रा को परेशान करता है। कॉलेज आने-जा...