मेरठ, अगस्त 29 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी के ढांचे में बड़ा फेरबदल कर दिया है। देश के विभिन्न राज्यों को सात सेक्टर में बांटा गया है। मेरठ के पूर्व एमएलसी अतर सिंह राव, पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली और मंडल कोऑर्डिनेटर मोहित आनंद को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है। अतर सिंह राव को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात का दायित्व दिया गया है। वहीं, मुनकाद अली को उत्तराखंड के नैनीताल का क्षेत्र दिया गया है। उधर, मोहित आनंद को महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश का काम सीधे लखनऊ से ही देखा जाएगा। पहले देश के हिसाब से बसपा में तीन केंद्रीय सेक्टर थे, जिसे अब सात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...