मेरठ, जनवरी 23 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती मनाई जाएगी। नेताजी ने देश में ब्रिटिश साम्राज्य के के खिलाफ युवाओं में जिस तरह जोश भरा था, वह क्रांतिधरा पर भी देखने को मिला था। 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नेताजी मेरठ आए और घंटाघर क्षेत्र में टाउनहॉल पर उन्होंने जनसभा भी की। उन्हें सुनने के लिए मेरठ ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के लोग यहां पहुंचे थे। आजादी की लड़ाई के दौरान 1939 में सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी भी पार्टी से अलग होने लगे थे। जैसे ही लोगों को पता चला कि नेताजी मेरठ आ रहे हैं तो उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गईं। नेताजी जब यहां आए तो रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत में हजारों की भीड़ एकत्र हुई थी। इतिहासकार डॉ. केके शर्मा, डॉ. देवेश शर्मा,...