मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव गढ़ी सखावतपुर के निकट हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कस्बा खतौली निवासी विनोद कुमार पुत्र तिलकराम द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि उसका गौरव कुमार घर से बाइक पर सवार शामली के लिए जा रहा था। मेरठ करनाल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने शामली की ओर से आ रहे बाइक सवार ने गौरव की बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें गौरव उछलकर डिवाइडर से टकरा गया। कुछ समय बाद ही बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...