मेरठ, मई 27 -- मेरठ। कोरोना के समय बंद की गई मेरठ से अंबाला के बीच चलने वाली मेरठ-अंबाला पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोगों ने इस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को मांगपत्र भेजा है। मांगपत्र में कहा गया है कि मेरठ से अंबाला के बीच चलने वाली मेरठ-अंबाला पैसेंजर ट्रेन संख्या 54539/54540 को कोरोना के समय बंद कर दिया था। इस ट्रेन को बंद हुए चार साल हो गए हैं लेकिन इसे बहाल नहीं किया गया है। जबकि कोरोना समय में बंद की गई बाकी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। इस पैसेंजर के बंद होने से मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में ऐसी कोई ट्रेन इस रूट पर नहीं है जिससे आवागमन किया जा सके। सुबह और शाम को ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लोगों ने रेल म...