मेरठ, अक्टूबर 4 -- एसीजेएम एमपी/एमएलए न्यायालय ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के 22 साल पुराने मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत छह आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। न्यायालय ने संदेह का लाभ देते हुए और सा‌क्ष्यों के आधार पर इन सभी को दोषमुक्त किया है। 2003-04 में डॉ. सोमेंद्र तोमर चौधरी चरण सिंह विवि छात्र संघ के अध्यक्ष थे। आरोपियों के अधिवक्ता ब्रजभूषण गर्ग ने बताया कि 22 साल पूर्व 14 अगस्त 2003 को चौधरी चरण सिंह विवि के बीएड विभाग में कुछ शिक्षक कार्य कर रहे थे। तभी कुछ छात्र आए और अंकतालिका के संबंध में बात करने लगे, जिसे शिक्षक ने बताने से मना कर दिया। आरोप है कि छात्रों ने सरिये और डंडों से दरवाजे-शीशे तोड़ दिए। इस मामले में तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष और वर्तमान में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कृ...