मेरठ, जनवरी 23 -- सैकड़ों फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी करने के मामले में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा आरोपी अपने बैंक खातों को इस गिरोह को किराये पर देता था। वहीं, गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में एसटीएफ की टीम ने राजस्थान और दिल्ली में घेराबंदी कर दी है। इस गिरोह के खिलाफ मुजफ्फरनगर, दिल्ली और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को पूर्व में एसटीएफ ने बेंगलुरू से पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव वडसू निवासी अश्वनी कुमार ने थाने में मुकदमा अपराध संख्या 26/2024 दो साल पहले दर्ज कराया था। बताया था कि उसे नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ लोगों ने ऑनलाइन संपर्क किया और आधार कार्ड, पैनकार्ड, बिजली का बिल समेत ...