मेरठ, जनवरी 23 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मेरठ स्थित पीएल शर्मा स्मारक पहुंचे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया साथ ही देश की आजादी में अंडमान निकोबार के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। संतोष गंगवार ने कहा कि अंडमान की सेलुलर जेल बलिदान की जीवंत गाथा है। उन्होंने कहा कि अंडमान की जेलों में प्रतिदिन एक क्रांतिकारी को फांसी दी जाती थी। वह भूमि हमारे संघर्ष और बलिदान की प्रतीक है। राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि यदि वह वास्तविक हिन्दुस्तान और आजादी की लड़ाई को समझना चाहते हैं तो एक बार अंडमान जरूर जाएं। उन्होंने स्वयं वहां के तीन दौरों के अपने अनुभव साझा किए। क्रांतिधरा मेरठ और नेताजी ...