मेरठ, जून 10 -- मेरठ। कैंट क्षेत्र में सोमवार को महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। शव एमईएस की खंडहर बिल्डिंग में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर एसपी सिटी व सीओ कैंट फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। महिला के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं। माना जा रहा है कि अधिक खून बहने के कारण महिला की मौत हुई है। रेप की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सदर बाजार में गांधी बाग के पीछे अंग्रेजों के समय का रिवोली सिनेमा हॉल है। काफी समय से यह बिल्डिंग खंडहर बनी हुई है। सोमवार दोपहर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि यहां महिला का शव पड़ा है। सूचना पर एसएचओ सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। अर्द्धनग्न अवस्था म...