मेरठ, जनवरी 26 -- मेरठ। जनपद के थाना मुडाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसौली में स्थित बैलों वाले मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को खंडित कर दी। वहीं पास में बने दूसरे मंदिर में स्थापित गोरखनाथ बाबा की मूर्ति का मुकुट भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। सिसौली गांव स्थित मंदिर के पुजारी ने बताया कि दोनों मूर्तियां उनकी पसंद से हस्तिनापुर से मंगवाई गई थीं। मंदिर में मूर्तिया खंडित होने की सूचना जब लोगों को पता चली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों में आक्रोश देखने को मिला। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ग्रामीणों को निष्प...