मेरठ, जनवरी 23 -- मेरठ। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मिल रही अत्यधिक नमी के कारण मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। तेज तो कभी हल्की बारिश के साथ दस से 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार देर शाम तक बारिश और तेज हवाओं का दौर ऐसे ही जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद कुछ घंटे के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है, लेकिन देर रात फिर से बारिश दस्तक दे सकती है। वहीं, बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। मेरठ के तीनों केंद्रों पर प्रदूषकों का स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुवार शाम तक यह खराब श्रेणी में बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार देर रात तक तेज बारिश से प्रदूषण पूरी तरह धुलने के आसार हैं। मेरठ में करीब चार माह बाद बारिश ह...