मेरठ, मई 27 -- साउथ कोरिया में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन मेरठ के खिलाड़ियों के लिए मिला-जुला रहा। 400 मीटर दौड़ में रूपल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही हीट में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, वहीं देश की नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी पदक से चूक गईं। वह चौथे स्थान पर रहीं। रूपल चौधरी 400 मीटर दौड़ में बुधवार को अपना फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगी। रूपल चौधरी मंगलवार को 400 मीटर दौड़ की हीट 1 में अपना मुकाबला खेलने उतरीं। उन्होंने दौड़ को 53 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे नंबर पर यूएई की अमीनत रहीं। रूपल बुधवार को फाइनल में पदक के लिए दौड़ेंगी। गुरुवार को वह 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पदक से चूकीं अन्नू रानी प्र...