मेरठ, सितम्बर 3 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में पंजीकरण मंगलवार रात बंद हो गए। पंजीकृत छात्र-छात्राओं की मेरिट पर विश्वविद्यालय कल निर्णय लेगा। पहले पीजी की दूसरी मेरिट बुधवार को प्रस्तावित थी, लेकिन छात्रों के आवेदनों के चलते अभी इस मेरिट पर भी कल यानी चार सितंबर को निर्णय होगा। यूजी-पीजी में 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। विवि ने स्नातक में तीन कटऑफ के बाद नए पंजीकरण खोले थे, जबकि पीजी में पहली मेरिट के बाद ही छात्रों को यह मौका दिया गया था। यूजी-पीजी में करीब पौने लाख सीटों पर 60 हजार प्रवेश हुए हैं। ऐसे में अभी 66 फीसदी सीटें खाली हैं। विवि के अनुसार, मंगलवार रात पंजीकरण के साथ ही संशोधन और प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया भी बंद हो गई ह...