मेरठ, अगस्त 24 -- सरूरपुर। सरूरपुर के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी का भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। फूलमालाएं पहनाकर और नारों के बीच उनका अभिनंदन किया। टोल प्लाजा पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी उनके साथ ही मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री का काफिला मेरठ करनाल हाइवे से होकर मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली पहुंचेगा। इस दौरान भाकियू जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चाहल, विनोद, सनी, बबलू, विपुल, डीके, केपी प्रधान, सतेंद्र, प्रिंस बुलेट, जगबीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...